बागेश्वर-आज कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर नेतृत्व में गांधी जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत खरई पट्टी में जनोटी पालड़ी मे स्वत्रंत्रता सेनानी स्वर्गीय महेंद्र सिंह जनोटी के पुत्र कुँवर सिंह,शौर्य चक्र विजेता स्वर्गीय बिशन सिंह की धर्मपत्नी पार्वती देवी व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के जनक स्वर्गीय बालम सिंह जनोटी की धर्मपत्नी भगवती जनोटी को मिठाई व शाल डाल कर सम्मानित किया गया।उसके बाद गोला गाँव में स्वत्रंत्रता सेनानी स्वर्गीय हीरा बल्लभ भट्ट के पौत्र की बहु बीना देवी को मिठाई व शाल डाल कर सम्मानित किया गया।फिर चोगाँवछीना गाँव स्वत्रंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरि दत्त की धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी को मिठाई देकर व शाल डाल कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा बागेश्वर व संचालन अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता ने किया।कार्यक्रम में गोपाल दत्त भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष मुख्य अतिथि,दिग्विजय जनोटी विशिष्ट अतिथि,शिव सिंह जिला सचिव युवा कांग्रेस,प्रदीप सिंह जनोटी,हरिचंद लोहिया,रमेश भट्ट, ललित करायत,राजेंद्र जनोटी,सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष,जीवन पांडे जिलाध्यक्ष अनुशासन समिति,राकेश भट्ट जिला प्रवक्ता,दीपक कोहली जिला प्रवक्ता,पादप जोशी ब्लॉक अध्यक्ष सोशल मीडिया,सूर्य प्रकाश जोशी,पंकज जोशी आदि मौजूद थे।