कपकोट-पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण और ब्लॉक अध्यक्ष कपकोट कांग्रेस दीपक गढ़िया के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गाँव असों के ग्राम प्रधान श्रीमती शशि शाही और भुवन शाही के आवास से ढोल-नगाड़ों के साथ पदयात्रा शुरू की गई,जो कि असों, ब्लॉक,कपकोट पुल से होते हुए तहसील परिसर तक चली जहाँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० चन्द्र सिंह शाही के प्रतिमा पर माला डालकर रामलीला मैदान कपकोट पहुँचकर पदयात्रा समाप्त हुई।आज राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर कपकोट कांग्रेस द्वारा एक शानदार पहल की गई।जिसमें क्षेत्र के अवकाश प्राप्त शिक्षक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन,राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिवारजन और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों के परिवारजनों कों माला पहनाकर और शाॅल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर हरीश ऐठानी,अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविन्द बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कपकोट दीपक गढ़िया,ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेश ऐठानी,पूर्व प्रधान असों भुवन शाही,चुनाव प्रबन्धन समिति संयोजक अर्जुन भट्ट और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से तमाम लोग मौजूद रहे।