कपकोट-विगत कुछ दिन पूर्व ग्रामसभा वाछम के तल्लागाँव तोक में अग्निकांड से प्रभावित चार परिवारों का घर जल कर राख हो गया था।जिसमें उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली पहली किश्त लगभग साठ हजार रूपए और पड़ोस से उधार में लिए लगभग बारह हजार रूपए समेत जमापूँजी,सोना और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।गुरूवार को प्रभावित परिवारों से पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर हरीश ऐठानी और ब्लॉक अध्यक्ष कपकोट कांग्रेस दीपक गढ़िया ने अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें खाद्यान्न व राहत सामग्री(आटा,चावल,दाल,मसाले, तेल,चीनी,चायपत्ती,तिरपाल) उपलब्ध कराई।इस विषम परिस्थिति में की गई यह छोटी सी मदद ने पीढ़ितो के लिए सहारा बनने का काम किया।हैरान करने वाली बात है कि सत्तासीन क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने अभी तक प्रभावित परिवारों तक पहुँचने की जहमत भी नहीं जुटाई जो स्पष्ट रूप से क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द के प्रति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इतना बढ़ा हादसा होने के बाद भी सत्तासीन जनप्रतिनिधियों का मौके पर ना पहुंचना स्पष्ट करता है कि ये जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता के कितने बड़े हितैषी हैं?स्थानीय लोगों ने कहा कि ये जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट डालने तक के लिए जनता का इस्तेमाल करते हैं और बाकि जनता का दुख-दर्द और आँसू इन्हें कुछ नहीं दिखाई देते हैं।इस दुख और विपदा के समय मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने के लिए प्रभावित परिवारों ने पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर हरीश ऐठानी,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कपकोट दीपक गढ़िया का आभार व्यक्त किया।