टनकपुर-आज प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर सूरज प्रहरी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस चम्पावत के नेतृत्व में टनकपुर मिलन वाटिका में युवा कांग्रेस द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया।जिसे टनकपुर मिलन वाटिका में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी मिस्ड कॉल नम्बर 7669040884 पर युवाओं से सूरज प्रहरी द्वारा मिस्ड कॉल करवाई गई, साथ ही युवाओं से आह्वान किया गया कांग्रेस पार्टी,भारतीय युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज बनकर राहुल गांधी,गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस,हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,कृष्णा अल्लावरू राष्ट्रीय प्रभारी,श्रीनिवास राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस द्वारा देश भर में युवाओं से आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी आपकी आवाज बन रहीं हैं।जब से देश में भाजपा की सरकार आई है देश में बेरोजगारी बहुत तेजी से बड़ी है।इसी के तहत आज टनकपुर में युवक कांग्रेस ने राजा राम चौराहे पर सब्जी/पकोड़े /चाट का ठैला लगाकर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के साथ सब्जी,पकोड़े व जलेबी बेचने का काम किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चंद,प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर बहादुर पाटनी,पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरगोबिन्द बोहरा,प्रदेश महासचिव सेवादल हरीश चौधरी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल उमेश खर्कवाल,देवेन्द्र चंद,पुष्कर चंद,सौरभ साह,मीना देवी,मुस्तफा हसन अंसारी, इरशाद अंसारी,श्रीमन गुप्ता,युवा कांग्रेस के अंकित बाल्मीकि,श्याम कोहली,अशोक कुमार,सुरेन्द्र सिंह, नीरज,गौरव,नरेंद्र प्रसाद,रईस अहमद, पप्पू,सुनील,सरताज,दानिश,फरियाद, तनूजा,कमला देवी,अमन,सौरव सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में युवा,महिलायें,वरिष्ठ जन उपस्थित रहें। कांग्रेसजनों ने कहा कि युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों का ध्यान बेरोजगार युवाओं की तरफ आकर्षित करना है।भाजपा सरकार से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री को यदि अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भरने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का काम करें।माता-पिताओं ने लाखों रुपए का कर्ज करके अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और देश से उम्मीद की कि भविष्य में उनके बच्चों को एक अच्छा रोजगार मिलेगा परंतु ऐसे माता-पिताओं की आशाओं पर तब पानी फिर गया जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को पकोड़ा तलने और बूट पॉलिश करने जैसी रोजगार की सलाह दी । देश में बढ़ती बेरोजगारी से तंग आकर देश के युवा आत्महत्या कर रहे हैं। अब देश को परिवर्तन की जरूरत है इसीलिए 2022 में उत्तराखंड राज्य में बड़ा परिवर्तन होगा और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया।