कपकोट-खर्किया खाती सड़क पर स्थानीय सब-कान्ट्रेक्टर द्वारा मनमानी ढंग से रोड कटिंग का काम किया जा रहा है।सड़क कटिंग के लिए हर रोज भारी विस्फोट किए जा रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर सब-कान्ट्रेक्टर द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है और उनसे बद्तमीजी की जा रही है।कुछ दिन पूर्व अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण जब वाछम जूनियर हाईस्कूल में पहुँचे तो वहाँ विद्यालय की क्षतिग्रस्त हालत देखकर हैरान हो गए क्योंकि विद्यालय की छत,कम्प्यूटर कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष का फर्नीचर और सात कम्प्यूटर पूरी तरह से ध्वस्त मिले।सड़क निर्माण के दौरान भारी बोल्डरों को विद्यालय और आवासीय मकानों की ओर जानबूझकर गिरा देने के कारण आज विद्यालय की दशा दयनीय हो चुकी है और काफी दरारें भी पड़ चुकी है और भविष्य में बच्चों के पठन-पाठन के लिए भी एक गम्भीर समस्या बन चुकी है।इसे ईश्वर की दयादृष्टि ही कहेंगे कि घटनादिवस के दिन रविवार अवकाश होने के कारण एक बहुत बड़ी घटना घटित होने से बच गई।पूर्व विधायक ने प्रशासन से अविलम्ब घटना का संज्ञान लेकर स्थलीय मौका-मुआयना करवाकर सम्बन्धित सब-कान्ट्रेक्टर के खिलाफ जानबूझकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने और मनमानी ढंग से सड़क कटिंग का काम करने के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
