बागेश्वर-उत्तराखंड में कुमाऊँ की काशी के नाम से सुमार बागनाथ नगरी बागेश्वर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दुगबाजार के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर को विगत वर्षों की भांति इस साल भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ फूल मालाओं और लाइटिंग के साथ सजाया गया है।वहीं विगत वर्ष की भांति इस साल भी मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने की बात मंदिर कमेटी द्वारा कही जा रही है।इस साल कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव में 30 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव रात्रि 12बजे,31 अगस्त को नगर में डोला यात्रा दोपहर 2 बजे,1 सितंबर को सुंदरकांड का आयोजन दोपहर 1 बजे,प्रसाद वितरण सायं 4 बजे से किया जाएगा।श्री राधाकृष्ण मंदिर बागेश्वर में जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन बागनाथ टेन्ट हाउस के मालिक हरीश बिष्ट व बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन रावल, मनोज बचखेती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंदिर मे मनोज बचखेती,मदन डालाकोटी, जीवन तिवारी,दर्शन जोशी,पंकज मेहता,दीपक चौधरी,अमित साह,मंदिर पुजारी गणेश जोशी आदि सहयोग प्रदान कर रहे है।31 अगस्त को नगर क्षेत्र मे डोला भ्रमण होगा व 1 सितम्बर को प्रसाद भण्डारे का वितरण किया जाएगा।
