सोमेश्वर-रविवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांंग्रेस की सोमेश्वर विधानसभा में कांंग्रेस कार्यालय का पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।कार्यालय के उद्घाटन समारोह में ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल,यूथ कांंग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर कार्यालय में पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर युवा कांंग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनता भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है।बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है।जनता ऐसे में आशा भरी निगाहों से कांंग्रेस की ओर देख रही है।उन्होंने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा में भी आमजन का कांंग्रेस पार्टी के प्रति अत्यधिक झुकाव बढ़ा है तथा लोग बढ़़ चढ़ कर कांंग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आगामी 2022 में उत्तराखंड में कांंग्रेस की सरकार बनने जा रही है।सोमेश्वर विधानसभा में भी कांंग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है।आगामी विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य के साथ ही आज कांंग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जहां से आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी, ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल,यूथ विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी,बालम भाकुनी,संतोष कुमार,हीरा मेहरा,सुरेन्द्र बोरा,हरीश भाकुनी,प्रकाश बिष्ट, दीपक बोरा,कमलेश कुमार,शिवराज नयाल,कुन्दन भण्डारी,लक्ष्मण मेहरा,महेश पान्डेय,ललित कुमार,भीम राम,रमेश गिरी सहित दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।