अल्मोड़ा-आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की जयंती पर जिलाध्यक्ष पवन सिंह मेहरा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान करने वालों में संजू सिंह,बाल विक्रम सिंह रावत,भरत मेहरा,मंटू ओली,सूरज कुमार आर्य,प्रकाश कोरंगा,पंकज कनवाल,महेश चौहान,संतोष रावत, दीप पाल सिंह बिष्ट,सूरज कुमार आर्य, रजत सिंह मेहरा आदि युवाओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष पवन सिंह मेहरा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करें तथा सामाजिक जागरूकता को आगे बढ़ाएं।रक्तदान शिविर में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष राहुल अधिकारी,कमलेश देव,अभिज्ञान पांडे, कार्तिक कनवाल,कनिष्क उपाध्याय, अमित बिष्ट,मंटू ओली,सानिध्य उप्रेती, करण भाकुनी,गौरव सतवाल,पंकज बिनवाल,चंचल जोशी,मोहित कार्की, लक्षित साह,तनिष्क बिष्ट,जय साह,गजेंद्र कनवाल,नवल किशोर, मनीष टम्टा,राकेश मेहरा,धीरज मार्तोलिया,कार्तिक बोरा,आदित्य चंद्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।