अल्मोड़ा-आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवम् कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने प्रातः 5 बजे से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की अध्यक्ष मंजू बिष्ट,प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के निर्देशन में दो अलग अलग दल गठित कर वृक्षारोपण एवम् सफ़ाई अभियान चलाया।वृक्षारोपण की टीम का नेतृत्व कमल कुमार बिष्ट द्वारा किया गया और सफ़ाई अभियान का नेतृत्व मंजू बिष्ट के माध्यम से किया गया।जिसमें समिति की उपसचिव रंजना भंडारी,उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे,अनीता नेगी,उमा पूना,दिव्या लक्ष्मी सहित मानस पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के पदाधिकारी और सदस्य शमिल रहे।दूसरे दल ने कमल कुमार बिष्ट के नेतृत्व में विधि अग्रवाल,आरती बिष्ट,प्रतीक बिष्ट,अवनि बिष्ट,अखिलेश सिंह,नीमा मेहता,राधा रावत,ज्योत्सना त्रिपाठी,निधि अग्रवाल सहित मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक सहित कई अन्य लोग शमिल रहे।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए मंजू बिष्ट ने कहा कि आज कोविड महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन के कारण कम संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।उन्होंने कहा कि बेहतर समाज के लिए आगे आकर सबको बेहतर तरीके से प्रयास करने होंगे।मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने समस्त शिक्षकों और उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए एकता,अखंडता एवं संप्रभुता को बनाएं रखने के लिए की अपील की।समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने इस मुहिम को लगातार जारी रखने और समाज एवं मानव हित में सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की अईल की।समिति की संयोजक ज्योति सतवाल और महासचिव वंदना भंडारी ने सबको बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति को लेकर जागरूकता पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए और आजादी के इस शुभ अवसर पर अपने पूर्वजों,स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के वीर सपूत क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
