जागेश्वर-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष पाण्डेय विगत लम्बे समय से विधानसभा में सक्रिय हैं तथा लगातार लोगों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर हैं।ज्ञात हो कि विगत विधानसभा चुनाव में सुभाष पाण्डेय बेहद कम मतों से पराजित हुए थे।लेकिन उसके बाद भी वे लगातार विधानसभा में सक्रिय रहे तथा विधानसभा में पेयजल समस्या,सड़क,विद्यालय आदि के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं।वे भारतीय जनता पार्टी से इस बार भी विधानसभा चुनाव में विधायक पद के प्रबल प्रत्याशी माने जा रहे हैं।लगातार वे विधानसभा में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रहें हैं तथा वर्तमान में बड़ी तेजी के साथ वे विधानसभा का भ्रमण कर रहे हैं।सुभाष पान्डेय ने बताया कि विधानसभा में विद्यालयों की स्थिति में सुधार करना,जिन गांवों तक इतने वर्षों में भी सड़क नहीं पहुंच पाई उन गांवों तक सड़कों को पहुंचाना,पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारना,शिक्षा के क्षेत्र में नये रोजगारपरक संस्थान खोलना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।सुभाष पान्डेय ने बताया कि वे लगातार विधानसभा की समस्याओं के निराकरण के लिए संकल्परत हैं तथा विधानसभा की दिक्कतों से लगातार शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराकर अपने स्तर से जितना भी सम्भव है उतनी समस्याओं के समाधान की कोशिश करते हैं।उन्होंने बताया कि यदि २०२२ के विधानसभा चुनावों में उन्हें जनता का आर्शीवाद मिलता है तो बेहद तेजी के साथ विधानसभा के विकास के लिए कार्यों को अंजाम देंगे।श्री पान्डेय ने आगे कहा कि आज उत्तराखंड बने बीस साल से ऊपर हो गये पर विधानसभा के अनेकों गांववासी आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं।कई सड़कें ऐसी हैं जो आज तक पक्की नही हो पाई।उनकी प्राथमिकता है कि गांव गांव को सड़कों तक जोड़ना।सुभाष पान्डेय ने कहा कि गांव गांव तक यदि सड़के पहुंच जाएंगी तो इससे जहां एक ओर ग्रामवासियों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी और इससे पलायन भी रूकेगा और स्वरोजगार के भी नये नये रास्ते खुलेंगें।उन्होंने कहा कि इतना तय है कि जागेश्वर विधानसभा की बुद्धिजीवी जनता २०२२ के विधानसभा चुनाव में भाजपा से जागेश्वर का विधायक बनाने का मन बना चुकी है।सुभाष पान्डेय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनका एकसूत्रीय लक्ष्य है।