अल्मोड़ा-राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला का नाम शहीद स्व० महिमन सिंह नयाल इंटर कॉलेज भगतोला किये जाने पर आज विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोमेश्वर विधायक उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने शहीद महिमन सिंह नयाल के पिता गोविंद सिंह,माता एवं शहीद महिमन सिंह की धर्मपत्नी को सम्मानित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उत्तराखंड सरकार हर समय तत्पर है।उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय में फर्नीचर हेतु डेढ़ लाख रूपये की घोषणा की,रेखा आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर अध्यनरत बच्चे अपना एक लक्ष्य तय करें,उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत करें और लक्ष्य को हासिल कर हम भी मेहनत करके अपने क्षेत्र का नाम,अपने विद्यालय का नाम,अपने माता पिता का नाम,अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें।उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वरा किये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य सड़कों के संबंध में कहा कि हमारी सरकार ने आज गांव गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया है,जल जीवन मिशन के तहत हम प्रत्येक घर तक पानी देने का काम आज कर रहे हैं, जिसके तहत भगतोला सकार पेयजल पम्पिंग योजना व सिंचाई योजनाएं बहुत जल्दी स्वीकृत हो जायेंगी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं सकनियाकोट से जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा कि इसी भगतोला इंटर कॉलेज से उन्होंने भी अपनी शिक्षा ग्रहण की है, और आज विद्यालय का नाम शहीद महिमन सिंह नयाल के नाम से होने पर हम सभी लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,
इससे शहीद के साथ समस्त क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है,इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्रीमत्री रेखा आर्या का धन्यवाद किया और विद्यालय की समस्यायें मंत्री के सम्मुख रखी,विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए चटाई एवं फर्नीचर के लिए अपने जिला पंचायत निधि से रु पचास हजार देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया और महिमन सिंह के सहपाठी होने के नाते उन्होंने महिमन सिंह नयाल से जुड़ी बचपन की यादों को सब के सम्मुख साझा किया और समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या का धन्यवाद किया कि क्षेत्र का सम्मान करते हुए व देश का सम्मान करते हुए शहीद के नाम से विद्यालय का नाम किया।कार्यक्रम में आये हुए पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया,विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम किये गए,कार्यक्रम में स्याहीदेवी मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल,भाजपा जिला महामंत्री जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, सुंदर भोजक,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी,शहीद के पिता गोविंद नयाल,माता,शहीद की पत्नी दीपा देवी,भाई जीवन सिह,विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के आर्या,ग्राम प्रधान सकार अमित बिष्ट,ग्राम प्रधान उसकोना देवेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान वलसा पूरन सिंह,अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिवराज नयाल,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रघुवीर भाकुनी,क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज सिह अलमिया,महेंद्र बिष्ट,नन्दन भोजक,आनंद सिंह,हेम जोशी,प्रदीप पालनी,पप्पू भोजक,भूतपूर्व सैनिक कैप्टन बहादुर सिंह,सूबेदार भीम सिंह,गजेंद्र सिंह,जगत सिह,विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ,समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे।