जागेश्वर-आज जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड लमगड़ा के ग्राम सभा टकोली डैली में एक आम बैठक की गई।बैठक में मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल उपस्थित रहे।बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मोहन डैला ने किया।बैठक में ग्रामीणों ने बढ़ती महंगाई को अपने लिए बहुत बड़ी परेशानी बताया तथा बैठक में ही भाजपा सरकार होश में आओ के नारे लगाए।सभी वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन सरकार में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है,रोजगार के नाम पर विकास कार्यों तक में रोक लगा दी गई है,जन कल्याणकारी योजनाओं को लगातार काटने का काम भाजपा सरकार कर रही है।सभी ने वर्ष 2022 में प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।इस मौके पर भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर को देखते हुए आज 17 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।कुंजवाल ने सभी को माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई।सदस्यता लेने वालों में गोविंद सिंह,मनोज सिंह,विजय सिंह,बालम सिंह,पान सिंह,प्रकाश सिंह,दीपक सिंह,कमल सिंह,विक्की चौहान,आन सिंह,दीवान सिंह,कृष्ण टम्टा,प्रदीप आर्य,मोहन राम,दीवान राम,भीम सिंह,जीवन सिंह आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली।कुंजवाल के द्वारा विधायक निधि से विभिन्न कामों के लिए तीन लाख की घोषणा भी की गयी।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष पूरन पांडे,हेम आर्या,जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र बिष्ट,प्रभारी गोपाल चौहान,मल्ला सालम प्रभारी रमेश बिष्ट,धन सिंह,पूर्व प्रधान गोपाल बनौली,प्रधान खटोला बसंत बल्लभ, क्षेत्र पंचायत सदस्य तोली हरीश डसीला,पूर्व प्रधान गौली महर मोहन नगरकोटी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यौं पान सिंह,जसवन्त सतवाल,भैरवदत्त पांडे,जगन्नाथ पांडे, दीवान राम,गिरीश पांडे,चंदन बोरा उपस्थित रहे।