अल्मोड़ा-जिला संयोजक राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान एवं जिला महामंत्री भाजपा अल्मोड़ा अल्मोड़ा ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वैश्विक महामारी के इस दौर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी से मजबूती से मुकाबला किया जा रहा है,इस कार्य में हमारे कोरोना योद्वा पूरी तत्परता से लगे हुवे है,साथ ही देश की जनता भी प्रधानमंत्री के आह्वावाहन पर महामारी से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।कोरोना के इस दौर में विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है इसलिए हमें किसी भी सम्भावित तीसरी लहर के सफलता पूर्वक मुकाबले के लिए देश व समाज को तैयार करना है।भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मंत्र का अनुपालन करते हुऐ कोरोना के खिलाफ जंग में सराहनीय कार्य कर रहे है।हमें आगे भी तीसरी लहर को रोकने हेतु तैयारी भी करनी है।यदि तीसरी लहर आती है तो उसका मुकाबला करने और कोरोना को पराजित करने में देश सफल हो इस दृष्टि से भाजपा द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान प्रारम्भ किया गया है,जिसमें राष्ट्रीय स्तर से गांव/बूथ स्तर की कार्य योजना पर काम किया जा रहा है,जिसके तहत प्रत्येक जिला व मण्डल स्तर पर समितियों के गठन के साथ ही प्रत्येक बूथ से दो कार्यकर्ता वालिंटियर/स्वंयसेवक बनाए जा रहे है,जिनका प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है,जिस क्रम में 28 जून 2021 को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिल्ली में, प्रान्तीय स्तर का प्रशिक्षण 6 अगस्त 2021 को देहरादून में सम्मपन्न हो चुका है,इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद का प्रशिक्षण दिनांक 14 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से स्थान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पातालदेवी अल्मोड़ा में होगा,जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्ग दर्शन के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में दिया जाऐगा।जिसके बाद मण्डल स्तर में भी प्रशिक्षण दिया जाऐगा,दिनांक 14 अगस्त 2021 को जिले के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान के सदस्य,मण्डल अध्यक्ष,मण्डल महामंत्री अपेक्षित रहेंगे।भाजपा का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाएगा,समाज सजग व जागरूक रहेगा कोरोना पराजित होगा।देश इस कोरोना महामारी में विजय प्राप्त कर के रहेगा।