अल्मोड़ा-सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पान्डेय ने जागेश्वर विधानसभा के दन्या मण्डल के ध्याडी,दन्यां,बाराकूना नायल,खट्यौला,चगेठी आदि गाँवो में स्थानीय जनता के सुख दुख में व रामायण कथा में शामिल होकर जनता से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएं जानकर निदान हेतु आश्वस्त कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील कर जागेश्वर में कमल खिलाने का आह्वाहन किया।उनके साथ में प्रधान संगठन अध्यक्षक्ष प्रताप गैडा,भाजपा नेता मनोज पन्त,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गोकुल पांडेय,मंडल मंत्री गोपाल सिंह,नायल ग्राम प्रधान उमेश पांडेय,मण्डल मंत्री दीवान राम,पूर्व प्रधान नायल बसन्त पांडेय,जीवन सिंह,नरेश जोशी,हरीश नाथ गुड्डू,शिवदत्त,बसन्त राम,करन पाठक,सुरेश,रमेश जोशी,प्रकाश जोशी,हरीश आदि लोग उपस्थित रहे ।