अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट के सहयोग और कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान जारी रहा।जिसमे समिति की महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी,कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,श्रीमती गीता बिष्ट सदस्य,श्रीमती दया देवी,मोहन सिंह,अनंत बिष्ट आदि का विशेष योगदान रहा।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा तैयार किया गया अवनि वन जोकि ग्राम गर नैनी कुमस्याल निकट सरकार की आली अल्मोड़ा में स्थित हैं में आज देवदार,अमरूद,बांज,मोरपंखी आदि के पौधो का रोपण किया गया।कमल कुमार बिष्ट और श्रीमती मंजू बिष्ट के सहयोग और बेहतर मार्गदर्शन से समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक बंजर भूमि को विधिवत सहमति लेकर जागरूकता पैदा करते हुए कड़ी मेहनत,लगन,त्याग,तपस्या एवं सबका सहयोग लेकर तैयार किया गया है। जिसमे पिछले साल से अब तक लगभग एक हजार पौधों का रोपण कार्य किया गया है।जोकि कमल कुमार बिष्ट की पुत्री अवनि बिष्ट के जन्म दिवस के अवसर पर समिति गठित कर सबकी सहमति से एक बड़ी धन राशि खुद के निजी स्तर से खर्च कर बंजर जमीन को एक मिनी जंगल तैयार करने का काम किया गया है।जमीन को हरा भरा करने का विशेष संकल्प बिष्ट परिवार और समिति द्वारा लिया गया है।इस मुहिम हेतु लगातार प्रयास जारी है जिसे आगे भी समिति के माध्यम से जारी रखा जाएगा।श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया कि इस अवनि वन को लेकर संवेदनशील होते हुए हम आस पास के क्षेत्र व पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास जारी रखना चाहते है।इसके आस पास के क्षेत्र में पौधारोपण से जो प्राकृतिक जल स्रोत हैं उनमें भी पानी के स्तर को नियंत्रित और बेहतर तरीके से संरक्षित किया जा सकता है।जो कि जलवायु तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अच्छा विकल्प और बेहतर प्रयास साबित होगा।ज्योति सतवाल ने इस मुहिम को लगातार जारी रखने और बेहतर तरीके से काम करने पर संतोष व्यक्त किया और आशा जाहिर की है कि आगे भी समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को मुख्य स्थान और प्राथमिकता देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का विशेष ध्यान और बेहतर प्रयास जारी रखना जाएगा।इसके लिऐ उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।