अल्मोड़ा-धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने आज युवाओं को संबोधित करते हुए दि विशडम वर्कशाप द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रोफेशनल वर्कशॉप के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि युवाओं से संवाद किया।इस अवसर पर युवाओं से अपनी बात रखते हुए विनय किरौला ने कहा कि उत्तराखंड में विशेष रूप से पहाड़ी जिलों से यदि युवाओं का पलायन रोकना है तो युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ उद्यमिता को अपनाना समय की मांग है।चाहे पहाड़ का युवा छोटे स्तर से ही अपने काम की शुरुआत करे उसे उद्यमिता में अपने को निपुण करने की जरूरत है।उद्यमिता के लिए बड़ी पूंजी की बजाय युवाओं को जिस कार्य में वे उधमिता करना चाहते है उसमें निपुणता हासिल करने की जरूरत है।बहुत छोटे स्तर से भी कारोबार की शुरुआत की जा सकती है।युवाओं को आने वाले समय को पहचानते हुए उद्धमी बन जाब सीकर से जॉब क्रियेटर बनने की नितांत जरूरत है,तभी पहाड़ का भला हो पाएगा।दि विशडम वर्कशाप के संचालक पूरन रौतेला ने बताया कि इस वर्कशॉप के तहत पिछले 15 दिनों तक स्टूडेंन्ट्स को कैरियर के बारे में और मोटिवेशनल साथ ही कंप्यूटर शिक्षा और इंग्लिश स्पोकन के बारे में बताया गया जिसमें स्टूडेंट्स अपने कैरियर बना सकते हैं साथ ही कुछ मोटिवेशनल स्पीकरों से भी बच्चों को अवगत करवाया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में एक नई चेतना जगाना और शिक्षा के महत्व को बताना था।आज समापन समारोह में दि विशडम वर्कशाप के संचालक पूरन रौतेला रहे तथा संचालन मनोज भट्ट के द्वारा किया गया।जिसमें दि विशडम वर्कशाप की टीम और मुख्य अतिथि विनय किरौला,मयंक पंत,सोनी सनवाल,चंपा भट्ट,ललिता धपोला, नीरज भट्ट,बीना भट्ट,चेतन,भास्कर देवडी,एडवोकेट रितेश कुमार,उपप्रधान माट मोहन मेहरा,मनीष भाकुनी,कमलेश सनवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
