अल्मोड़ा-भगवा रक्षा वाहिनी कुमाऊँ मण्डल के प्रान्त सदस्यता प्रभारी हिमांशु जोशी ने अल्मोड़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता लाला बाजार निवासी रमेश चन्द्र वर्मा को अल्मोड़ा भगवा रक्षा वाहिनी का जिला महामंत्री मनोनीत किया है एवं उनसे आशा व्यक्त की है कि वे सदैव संगठन के नियमों का पालन करेंगे साथ ही गौ रक्षा,हिंदुत्व रक्षा,देवभूमि रक्षा और लव जेहाद के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे।साथ ही संगठन को शीर्ष तक ले जाने में सक्रिय रहेंगे।श्री वर्मा पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष,भाजपा नगर उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा वर्तमान में लाला बाजार रावण पुतला समिति के संयोजक के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।श्री रमेश वर्मा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहते हैं।इनके भगवा रक्षा वाहिनी जिला महामंत्री बनने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।