अल्मोड़ा-पालिकाध्यक्ष अल्मोड़ा प्रकाश चन्द्र जोशी ने नगर के खस्ताहाल पड़े रानीधारा मार्ग में अविलम्ब डामरीकरण एवं सुधारीकरण करने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि अल्मोड़ा नगर की रानीधारा रोड इस नगर की मुख्य सड़कों में से एक है।वर्तमान में यह सड़क एक अच्छे सम्पर्क मार्ग के रूप में उपयोग में लाई जाती है।जिससे यातायात नियंत्रण करने में काफी सुविधा मिलती है।चूंकि सड़क की हालत काफी खराब है।इसलिए इसके पुर्ननिर्माण हेतु आंगणन 71.87 लाख रूपये का लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के माध्यम से बनाकर सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शाषन देहरादून को उनके पत्रांक संख्या 2054/101-याता०/अ/2021 दिनांक 17-6-2021 के द्वारा शाषन को प्रेषित किया गया है।यह मार्ग विधायक निधि कोटे से पुर्ननिर्मित किया जाना प्रस्तावित है।और.इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने अपनी स्वीकृति प्रदान की हुई है।हमारे द्वारा इस सम्बन्ध में पत्रांक संख्या 367/30-1(2021-22) दिनांक 25 जून 2021 के द्वारा सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शाषन को पत्र भेजा गया था तथा स्वयं आपको क्षेत्रीय विधायक अल्मोड़ा,प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड को पत्र की प्रतिलिपि भेज कर अनुरोध किया गया था।लेकिन अद्यतन प्रगति से हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।यह भी सूचित करना उचित रहेगा कि यह मार्ग नगर की बहुत बढ़ी जनसंख्या द्वारा उपयोग में लाया जाता रहा है।इसलिए इसकी खराब दशा तथा शाषन द्वारा की जा रही देरी से जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करेंगे।