चम्पावत-आज मोटर स्टेशन चम्पावत में विकास साह जिला महामंत्री की अध्यक्षता एवं सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस/सदस्य चुनाव प्रबंधन समिति के नेतृत्व में मोदी,योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।इस अवसर पर सूरज प्रहरी ने कहा कि आस्था एवं विश्वास के प्रतीक सावन में जो विशेष रूप से भगवान भोले नाथ के पूजा अर्चना का महीना होता है,ऐसे में भक्त जन सुख,समृद्धि एवं जन कल्याण के लिए कामना करते हैं।ऐसे में उत्तर प्रदेश के दैत्य रूपी आवंला बरेली से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम पहुँच कर उत्तराखण्ड के पांचवे धाम जागेश्वर में जो तांडव किया है,वहाँ पर पुरोहित जनों के साथ मारपीट एवं मां बहन की गालियाँ दी गई है जो अशोभनीय है। इससे भाजपा का चाल चरित्र ओर चेहरा उजागर हुआ है,भाजपा के लोग कहते कुछ है,करते कुछ है।हम समस्त उत्तराखण्ड वासी भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे दुष्टों को सजा अवश्य दे जिससे भविष्य में देव भूमि का नाम कलंकित ना हो ना ही कोई ऐसी हिम्मत कर सकें।हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो चुका है।वोट के नाम पर धार्मिक आस्थाओं की आड़ लेकर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा ने सत्ता में आते ही धार्मिक स्थलों को राजनीति का अड्डा बनाने का काम किया है।कांग्रेस पार्टी मोदी, योगी,धामी सरकार से मांग करती हैं कि ऐसे दैत्य रूपी सांसद को शीघ्र संसद से बर्खास्त कर सांसद को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करें।प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वालों में हरीश चौधरी अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह महराना,मयूख चौधरी,दिग्विजय कार्की,अंकित खर्कवाल एन एस यू आई संयोजक, युवा नेता कुशाग्र वर्मा,नवीन कापड़ी, अर्पित कुंवर,प्रेम सार्की,रवि कुमार, लक्ष्मण राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।