अल्मोड़ा-विगत दिवस उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा सांसद ने जागेश्वर मंदिर में पुजारियों एवं मन्दिर समिति के लोगों के साथ सत्ता की हनक में जिस तरह अभद्रता एवं गाली गलौच की वह बेहद शर्मनाक कृत्य है और इस पर केन्द्र सरकार को तुरन्त कार्यवाही कर ऐसे बेहुदा व्यक्ति पर तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए।इस मांग के साथ अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों ने आज चौघानबाटा में उक्त सांसद एवं भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा जिस तरीके से करोड़ो लोगों की आस्था के केन्द्र जागेश्वर धाम में गाली गलौच,अमर्यादित कृत्य किया गया यह क्षमा करने योग्य नहीं है।भाजपा के इस सांसद ने भाजपा सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट कर दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा देवभूमि में आकर इस तरह से अपमानपूर्वक जो कृत्य किया है इसके लिए सांसद को सार्वजनिक रूप से आकर माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पहाड़ों मे इस तरह की गुण्डागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि भगवान शिव जी के विश्व प्रसिद्ध धाम में सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इस हेतु विशेष अधिकार प्राप्त सुरक्षा दस्ता भी मन्दिर में तैनात किया जाय जो कि तुरंत कार्यवाही कर सकें।जागेश्वर धाम उत्तराखंड का आस्था का केंद्र है । मंदिर में जनप्रतिनिधि व जनता सभी एक होते हैं अलग से व्यवस्था नहीं करनी चाहिए।वी आई पी संस्कृति भारत जैसे ग्रामीण देशों के लिए उचित नहीं है।सरकार को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।पुतला दहन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,महेश आर्या,राबिन भण्डारी, विनोद वैष्णव, राजेश तिवारी,प्रमोद पवार भीमा,अख्तर हुसैन, हर्ष कनवाल,गीता मेहरा,सचिन आर्या,अवनी अवस्थी,संगम पान्डेय,फाकिर खान,दीप साह,सुमित कुमार सहित दर्जनों कांंग्रेसजन उपस्थित रहे।