अल्मोड़ा-युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने जागेश्वर धाम में उत्तरप्रदेश बीजेपी सांसद द्वारा की गई अभद्रता पर रोष जताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी के सांसद ने अपने अमर्यादित व्यवहार से देवभूमि को कलंकित किया है,जिसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों और पुजारियों से सामूहिक माफी मांगनी चाहिए।जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी सांसद के इस कुकृत्य से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी आरोपी सांसद पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है और साथ ही पुलिस अधीक्षक से इस सांसद के उत्तराखंड में प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि साथ ही बीजेपी के लोगों को भी आरोपी बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए अपनी पार्टी स्तर पर दबाव बनाना चाहिए।