बागेश्वर-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई द्वारा प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर के माध्यम से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को द्वितीय वर्ष एवं वार्षिक पद्धति एक्स स्टूडेंट के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।साथ ही कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनहीन रवैये को लेकर पुतला फूंका गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं कि ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया फरवरी माह में संपन्न हुई है। उसके पश्चात मार्च के महीने से कोविड-19 संक्रमण के कारण महाविद्यालय बंद हो गए थे।विश्वविद्यालय ने अभी तक वित्तीय वर्ष की परीक्षा के संबंध में कोई भी आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया है। परंतु समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली थी कि वित्तीय वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं सितंबर माह में संपन्न होंगी।कोविड-19 के कारण छात्र छात्राओं का पठन कार्य बाधित हुआ है जिस कारण इतने कम समय में शिक्षण कार्य पूरा हो पाना कठिन है। ऐसे में यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार ओपन बुक सिस्टम या असाइनमेंट आधारित परीक्षा एवं पिछले वर्ष के अंकों के आधार पर छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है।जिला संयोजक एवं छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाया जा रहा है ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है 2 दिन के भीतर छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर पर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में अभाविप जिला संयोजक सौरभ जोशी,जिला सह संयोजक हिमांशु जोशी,राजेन्द्र दानू,भूपेन्द्र दानू,आशीष कुमार,हरेन्द्र दानू,रवीन्द्र मेहरा,योगेश जोशी,खजान टंगड़िया,आकाश कुमार,योगेश तिवारी,भूपेश कुमार,चन्देश कोरंगा,अभिषेक धानी,अभिषेक कुमार,कृष्णा फर्शवाण,कविता आर्या,ललिता थापा,उमा आर्या सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।