कपकोट-कपकोट के युवाओं ने भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया के माध्यम से कपकोट की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस अवसर पर युवा समाजसेवी गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड का बागेश्वर जिला जोकि पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्गम स्थानों में से एक है उसकी कपकोट तहसील अनेक अव्यवस्थाओं और शासन प्रशासन के अनदेखी का शिकार हो रही है जिस हेतु नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से सभी क्षेत्रवासियों को उम्मीद है।युवाओं ने क्षेत्र की समस्या को एक मांगपत्र में रखते हुए समाधान की उम्मीद जतायी है।मांगपत्र की मांगों में कहा गया है कि उत्तराखंड का बागेश्वर जिला पर्वतीय क्षेत्र से होने के कारण यहां स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।इसलिए हम सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि बागेश्वर में एम्स की स्थापना की जाए जिससे उत्तराखंड की स्थापना के पीछे का मूल उद्देश्य पहाड़ों में शिक्षा- स्वास्थ्य की समस्या को दूर करना था, उस उद्देश्य की पूर्ति की जा सके।कपकोट तहसील के मध्य में बसा केदारेश्वर मैदान जिसके लिए शासन से बजट भी पारित हो गया है किंतु इस पर अभी भी काम शुरू नहीं हुआ है और जो बजट शासन से पारित हुआ है इस स्टेडियम को देखते हुए वह बहुत कम प्रतीत होता है इसलिए उक्त विषय का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कीजिएगा।केदारेश्वर मैदान के पास में सरयू नदी के बहने से यहां की खूबसूरती में चार चांद लगते हैं, इस खूबसूरती को तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरयू नदी पर केदारेश्वर मैदान के पास से झील निर्माण का कार्य किया जाना आवश्यक है।कपकोट में संचालित पॉलिटेक्निक और आईटीआई मैं ट्रेडों की कमी तथा स्टाफ की कमी होने से यहां बच्चे एडमिशन करने में हिचकिचाते हैं इसलिए हम सब चाहते हैं कि यहां उचित ट्रेड और पूरे स्टाफ के साथ पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थानों का संचालित किया जाए इसके साथ ही इन संस्थानों से प्रशिक्षित होकर निकलने वाले युवाओं को प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाए।कपकोट में संचालित डिग्री कॉलेज में विज्ञान वर्ग व कॉमर्स के साथ पीजी के सभी विषयों का संचालन किया जाए।कपकोट तहसील सरयू नदी के किनारे होने के कारण यहां पानी की कोई कमी नहीं है किंतु जल संस्थान के द्वारा जो कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं उससे बहुत अधिक मात्रा में बिल आ रहा है जिस हेतु हम सब चाहते हैं कि बिल की दर में कटौती की जाए।जगथाना कन्यालीकोट बदियाकोट कर्मी,बघर,पोथिंग,सुमगढ़ आदि दुर्गम स्थानों पर नेटवर्क की सुविधा प्रदान करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाए।प्राइवेट संस्थानों से जुड़े हुए हैं सभी कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए जिससे कोरोना जैसी विपत्ति के बाद वे इस आपदा से उबर सकें।आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर वहां से ग्रामीणों का विस्थापन सुरक्षित जगह पर करने हेतु उचित कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं।पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार के साधनों में वृद्धि करने हेतु छोटे- छोटे उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए कैंप लगाकर लोन देने की व्यवस्था की जाए।इस अवसर पर गंगा सिंह बसेड़ा,गजेंद्र कपकोटी, विनोद सिंह,रोशन गढ़िया,जगदीश सिंह आदि युवा उपस्थित रहे तथा उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया ने सभी को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को जरूर मुख्यमंत्री तक पहुचाकर समाधान की कोशिश करेंगे।