बागेश्वर-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें नव शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के इच्छुक वे छात्र-छात्राएं जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गए हैं उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने अथवा ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।ज्ञापन के माध्यम से कुलपति से कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के इच्छुक कई छात्र-छात्राऐं आनलाईन रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये हैं।स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम सेमस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राऐं आनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भर पाये हैं।वर्तमान परिस्थितियों और छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए आनलाईन पंजीकरण की तिथि बड़ाने अथवा आफलाइन पंजीकरण कर प्रवेश देने की मांग की गयी है।ज्ञापन देने वालो में छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी,जिला संयोजक अंकित ऐठानी,जिला संगठन मंत्री शिवम पांडे,हरेन्द्र दानू,राजेन्द्र दानू,भूपेंद्र दानू,हिमांशु जोशी,आशीष कुमार,विपिन बिष्ट, बबलू मेहरा आदि मौजूद रहे।