अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की आली से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी रही महिला नेत्री श्रीमती मीना भंडारी एवं श्रीमती मीरा जीना ने प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी की अध्यक्षता एवं विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण तिवारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए महिलाओं ने कहा कि प्रदेश बदलाव मांग रहा है।आम आदमी पार्टी की सरकार काम की सरकार है।हमारे लिए सौभाग्य की बात है की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने जा रही है।अब पूरा विश्वास हो रहा है कि उत्तराखंड का विकाश निश्चित तौर पर होकर रहेगा।
