अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा भाजपा कार्यालय धार की तुनी में कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री राजेन्द भंडारी व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री,अल्मोड़ा जिले के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल,प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अल्मोड़ा आशीष गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम के पश्चात् कार्य समिति की बैठक आरम्भ हुई।स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा जो भी कार्यक्रम उन्हें मिले उन्हे पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी संघठन में ईमानदारी से एवम् मिलजुल कर कार्य करे।अल्मोड़ा प्रभारी आशीष गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत है।सेवा ही संगठन के माध्यम से हमने कार्य किया है। कार्यकर्ता अब कमर कस लें और लक्ष्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़ने का काम करें।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कभी भी कहीं भी पहुंच सकता है।रमेश बहुगुणा ने राजनीतिक प्रस्ताव पास किया ओर समर्थन गोविन्द पिलख्वाल ने किया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा केडर का बेस कार्यकर्ता है।कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति व अनुशासन में भाजपा की रीढ़ है।हमने समाज मे संदेश देने का काम किया है।उन्होने कहा एक समय था जब कोई भी टिकट नही मांगता था।लेकिन लक्ष्य एक था हम आगे बढ़ते रहे और हम आज इस स्तिथि में पहुंच गए हैं कि हमने कोरोना काल में महत्वपूर्ण काम किया है।हमारी सरकार ने खाधान्न देने का काम किया। हमारी सरकार ने ईमानदारी से कार्य किया।मुख्य वक्ता राजेन्द्र भंडारी ने कहा महत्वाकांक्षा होना आवश्यक है। संगठनात्मक कार्यक्रम करे।सेवा ही संघटन के माध्यम से सेवा कार्य किये डाटा व आंकड़े व्यवस्थित हो व व्यवस्थित प्रवास कार्यक्रमों व व्यवहार में कुशलता हो।चक्रीय व्यवस्था संघठन का विस्तार,संभावनाओ पर कार्य करना व कार्यक्रम बता कर लोगो के बीच ले जाना कोरोना काल मे जैसी परिस्थिति बनती गई भाजपा ने कार्य शैली में बदलाव किया।बैठक में शोक सभा की गई जिसमें दो मिनट का मौन रखा।जिसमें विधायक व सांसद बच्ची सिंह रावत,विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, मोहन राम आर्य,मोती लाल वर्मा,बी डी चबड़वाल,नर्मदा तिवारी,फहीम अहमद,नवीन पंत,किशन उपाध्याय,भगवान दास साह की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना की गयी।बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल व प्रेम शर्मा ने किया।बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,महेश नेगी,महेश जीना,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,अरविन्द बिष्ट,कुंदन लटवाल,ललित लटवाल,कैलाश पंत,गोविंद पिलख्वाल,रमेश बहुगुणा लता बोरा व जिला पदाधिकारी,जिला कार्यकारणी सदस्य,मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।