अल्मोड़ा- भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक कल 20 जुलाई को जिला कार्यालय पाताल देवी में आयोजित की जाएगी।जिला कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में शुरू कर दी गई है।अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक कल 20 जुलाई को प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और अल्मोड़ा जिले के प्रभारी व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल सहित जिला प्रभारी आशीष गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न होगी।जिला कार्यसमिति की बैठक के लिए जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई है।इस जिला कार्यसमिति में प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष, मंडल महामंत्री सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि इस जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं व जिला पदाधिकारियों व सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और जनता के बीच प्रभावशाली तरीके से पार्टी के पक्ष रखने के टिप्स मुख्य अतिथि द्वारा दिए जाएंगे।साथ ही जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने जिला कार्यसमिति को सकुशल संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी हैं।