अल्मोड़ा-एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल की बैठक में शिक्षा निदेशालय द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु टाइप टेस्ट कराने पर रोष व्यक्त किया गया तथा टाइप टेस्ट कराने का विरोध प्रस्ताव पारित किया गया।निदेशालय के अधिकारियों से मांग की गई है कि बिना टाइप टेस्ट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की जाय।कहा गया कि सभी अपने अपने कार्यालय में अपने सभी कार्य का निस्तारण करते हैं।इस कारण टाइप टेस्ट का कोई औचित्य नहीं है।बैठक में काउंसिलिंग के लिए राज्य आंदोलनकारी,विधवा,विधुर व पति पत्नी राजकीय सेवा में कार्यरत को भी वरीयता देने की मांग की गई है।साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नति हेतु शीघ्र ही शिष्टमंडल अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल रघुनाथ लाल आर्य से वार्ता करेगा।रविवार की बैठक में मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती,मंडल उपाध्यक्ष बलवीर भाकुनी,संयुक्त मंत्री राजेन्द्र राणा,मंडलीय पदाधिकारी प्रदीप यादव,अभिषेक मित्तल,संजय कुमार,मंडल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक के अलावा जनपद अल्मोड़ा से अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,सचिव पंकज जोशी,जिला पिथौरागढ़ से अध्यक्ष सौरभ चंद,सचिव कैलाश बिष्ट, चंपावत से अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी,सचिव रवीन्द्र पांडेय,ऊधमसिंह नगर से अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय,सचिव हरजीत, जनपद नैनीताल से अध्यक्ष हरिशंकर नेगी,जनपद बागेश्वर से संरक्षक भुवन जोशी,अध्यक्ष विजय रावत,सचिव इंद्रेश कोरंगा उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं द्वारा सभी कार्य को समय पर संपन्न किए जाने की मांग की गई।सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्मिकों के पदोन्नति के शासनादेश सं 544 दिनांक 12 जुलाई को जारी किया गया है।जिससे वास्तविक रिक्तियों के साथ परिणामी रिक्तियों को भी शामिल करने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।संगठन इस ओर भी गंभीरता से विचार करेगा ताकि नई डी पी सी होने तक पुरानी डी पी सी के सीरियल क्रम के अनुसार पदोन्नति होती रहे।कोविड काल के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं।इस कारण कार्यकाल की गणना में छूट प्रदान करते हुए पदोन्नति के दायरे में आने वाले पदाधिकारियों के लिए भी काउंसिलिंग में नियमानुसार स्थान देना चाहिए।जिन सदस्यों द्वारा अभी तक अपनी गोपनीय आख्या पदोन्नति के लिए नहीं प्रेषित की गई है उन्हें तुरंत प्रेषित की जाय ताकि पदोन्नति की सूची जारी हो सके।जगमोहन सिंह खाती मंडल अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि निदेशालय के अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है।संगठन इस का विरोध करेगा।मंडलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है सभी पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया लगातार जारी रहनी चाहिए और परिणामी रिक्तियां को शामिल करने पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए, जिससे नई डीपीसी होने तक पदोन्नति जारी रहे।जिससे सेवा निवृत्त होने वाले सदस्यों को भी पदोन्नति मिल सकेगी।निदेशालय व मंडल को इस संबंध में पत्र भी निर्गत किया जायेगा।वक्ताओं द्वारा कहा गया है कि निदेशालय द्वारा एक भर्ती वर्ष का नुकसान कर दिया गया है।अब सभी पदोन्नति की लिस्ट जारी करना चाहिए।मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर टाइप टेस्ट को इस संवर्ग का अपमान करार दिया गया तथा इस शर्त को निदेशालय के अधिकारियों से तुरंत निरस्त करने की मांग की गई है।आनलाइन बैठक में उपस्थिति हेतु सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।