जागेश्वर-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पाण्डे ने शनिवार को जागेश्वर विधान सभा में स्थित पवित्र धाम झांकर सैम देवता के दरबार में मन्दिर के पुजारी परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से सावन मास के शुभ अवसर पर आयोजित रामायण कथा के आयोजन में अपने साथियों के साथ शिरकत की।उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में सभी के कल्याण की कामना की व स्थानीय जनता से मुलाकात कर कुशल क्षेम जानकर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु आश्वस्त किया।रविवार को श्री पाण्डे ने जागेश्वर विधानसभा में सरयू घाटी के दौला चितौला,रैधार आदि गांवों में स्थानीय जनता के सुख दुख में भागीदारी कर जनसंम्पर्क किया व स्थानीय जनता के बीच बैठकर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारीगणों से वार्ता कर शीघ्र निदान करने की अपील की।श्री पाण्डे ने जनता को सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की भी अपील की।उनके साथ में क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
