अल्मोड़ा-विगत दिवस अल्मोड़ा पहुंचे एआईसीसी कार्डिनेटर संजय गौतम ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों के साथ संगठन की मजबूती के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक की।श्री गौतम को विधानसभा अल्मोड़ा,जागेश्वर,सोमेश्वर एवं द्वाराहाट के साथ ही चम्पावत एवं लोहाघाट का कार्डिनेटर एआईसीसी के द्वारा नियुक्त किया गया है।इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार से जनता बेहद परेशान हो चुकी है।इस भाजपा की सरकार ने पूरे देश और प्रदेश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया है।इस भाजपा सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा सरकार मुख्यमंत्री बदल बदल कर केवल जनता के ऊपर बोझ डालने का कार्य कर रही हैं।उन्होंने कहा कि आज जनता आशा भरी दृष्टि से कांंग्रेस की ओर देख रही है क्योंकि जनता जानती है कि कांंग्रेस की सरकार में ही लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से राहत मिलती है।उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि अब कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ घरों से निकलें और घर घर जाकर लोगों को कांंग्रेस की नीतियों से अवगत करायें।उन्होंने कहा कि आने वाले छः माह में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं और निश्चित रूप से इन विधानसभा चुनावों में कांंग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयेगी।उन्होंने कहा कि अब कांंग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार धरातल पर उतरकर लोगों के बीच जाना होगा तथा जन जन तक कांंग्रेस की नीतिया पहुंचानी होंगी।उन्होंने कहा कि आज का समय यूथ का समय है और यूथ कांंग्रेस को अब बेहद उत्साह के साथ धरातल पर उतरकर लोगों के बीच में जाना होगा।उन्होंने कहा कि यूथ कांंग्रेस अब गांव गांव,शहर शहर,मोहल्ले में जाकर लोगों को वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां बताएं तथा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएं।बैठक का संचालन कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने किया।बैठक में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डे,काडिनेटर संजय गौतम,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,अर्बन बैंक के चैयरमैन आनन्द सिंह बगडवाल,एन एस यू आई अध्यक्ष राहुल खोलिया,प्रदेश ध्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल,प्रदेश सोशियल मीडिया इन्चार्ज गीता सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,अशोक ग्वासीकोटी,राबिन भण्डारी,जमन सिंह बिष्ट,महेश चन्द्र आर्या,अंकुर कान्डपाल,प्रीति बिष्ट,पारू उप्रैती,अख्तर हुसैन,हेम तिवारी,सोशियल मीडिया जिलाध्यक्ष अमित बिष्ट,जागेश्वर यूथ विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल,प्रमोद पवार,छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल,अम्बीराम,विपुल कार्की,नवल बिष्ट,भानु सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
