अल्मोड़ा-कोरोना के इस दौर में एक ओर जहां पुलिस कर्मी कोविड नियमों का पालन करवाने हेतु अपने घर परिवार से दूर है,वहीं दूसरी ओर डॉ० अलकनन्दा अशोक उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष ने पुलिस परिवार की महिलाओं को घर पर रह कर तनावमुक्त जीवन के साथ साथ सकारात्मकता की ओर बढने हेतु अलग-अलग ऑन-लाईन कार्यक्रम भी कराये जा रहे हैं।इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष UPWWA हेमा बिष्ट द्वारा जनपद में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को फिट रखने/ मानसिक तनाव को कम करने/ बिना संसाधन मनोरंजन के साथ वर्कआउट/फैट को कम किये जाने/लंग्स को भी स्वस्थ्य रखने आदि के उद्देश्य से 1 माह जुम्बा डान्स का ऑनलाइन लाईन शुभारम्भ किया गया था।पुलिस परिवार की 60-65 महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बताया गया कि वे जुम्बा डांस में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर लाभान्वित हो रही है तथा खुद को स्वस्थ एवं फिट महसूस कर रही है,जिस कारण पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा जुम्बा डांस को लगातार जारी रखने हेतु निवेदन किया गया।श्रीमती हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के निवेदन को स्वीकार करते हुए जुम्बा प्रशिक्षक नीरज से वार्ता कर जुम्बा डांस को 1 माह और बढ़ाया गया,जिस कारण पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा UPWWA की अध्यक्ष एवम जिलाध्यक्ष का धन्यवाद किया गया।