अल्मोड़ा-आज एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समस्त विधानसभाओं के अध्यक्ष बनाए गए हैं।जिस क्रम में अल्मोड़ा विधानसभा से राहुल अधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।राहुल अधिकारी पूर्व में छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।राहुल अधिकारी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी,जिला अध्यक्ष पवन सिंह मेहरा का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने ये विश्वास दिलाया है कि वे संगठन की मज़बूती के लिए और ख़ासकर छात्रों की मज़बूती के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।राहुल ने कहा कि इस पद का वे पूरी तरह निर्वाहन करेंगे और आगामी छात्रसंघ चुनाव में एन एस यू आई को जिताने का काम करेंगे।हर्ष व्यक्त करने वालों में हरीश कुमार,नवल किशोर,पुनीत प्रभात प्रवीण कुमार,सूरज कुमार,मोहित बिष्ट,विशाल अधिकारी,दिनेश बिष्ट ,राहुल बिष्ट ,सूरज बिष्ट ,गौरव नेगी,सौरव धपोला ,योगेश बिष्ट, अभय बिष्ट ,मनीष कुमार,उज्ज्वल जोशी,हिमांशु बिष्ट,चंदन,हिमांशु नेगी,
अनुराग,गौरव राठौर,अनस अहमद आदि शामिल रहे।