अल्मोड़ा-आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को उत्तराखंड डायट डीएलएड संगठन की अल्मोड़ा इकाई ने राजकीय इंटर कालेज धानाचूली जनपद नैनीताल जाकर मुलाकात की।डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को वृक्ष के साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत चार वर्षों बाद डायट डीएलएड के संघर्ष उपरांत नवंबर 2020 में प्रदेश के सभी जनपदों में विज्ञापन जारी हुआ जिसमें प्राप्त आवेदनों की डेटा एन्ट्री का काम लगभग पुरा हो चुका है।सिर्फ बेबसाइट पर डेटा अपलोड कर नियुक्ति मिलना शेष है।किंतु सरकार द्वारा स्थायी नियुक्ति देने के बजाय अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की बात करना समझ से परे हैं।डायट डीएलएड संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।शिक्षा मंत्री ने सभी प्रशिक्षितों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ने जिनको सरकारी संस्थानों से संस्थागत डीएलएड कराया है उनका अहित नहीं होने दिया जायेगा।प्राथमिकता के साथ उन्हें नियुक्ति देने पर सरकार विचार करेगी।सरकार जल्द विधिक सलाह लेगी।इस अवसर पर डायट डीएलएड संघ के अल्मोड़ा प्रतिनिधिमंडल से प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी,प्रदेश सचिव केवल प्रसाद,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रियंका वर्मा,सुन्दर ,चंदन बिष्ट,आरती लटवाल,कविता गैड़ा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
