अल्मोड़ा-रानीधारा क्षेत्र में लोगों को अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए दूर आना पड़ता था जिसका संज्ञान लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सभाषद अमित साह मोनू,सभाषद सौरव वर्मा के प्रयासों एवं सकारात्मक पहल से लोगों को अब इस दिक्कत से निजात मिल गयी है।नगरपालिका ने रानीधारा रोड पर कूड़े के लिए गाड़ी लगा दी है जो प्रतिदिन सुबह आठ बजे रानीधारा में जाती है।लोग सड़क पर आकर अपने घर का कूड़ा इस गाड़ी में डाल सकते हैं।इस गाड़ी ने रानीधारा रोड में कई जगह पर स्टाप भी बनाए हुए हैं ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।क्षेत्र में कूड़ागाड़ी चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है तथा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सभाषद अमित साह मोनू,सभाषद सौरव वर्मा,एस आई लक्ष्मण सिंह भण्डारी तथा नगरपालिका के राजपाल पवार का आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर रानीधार निवासी दीपांशु पान्डे ने कहा कि नगरपालिका की यह बहुत अच्छी पहल है।पहले कूड़ा फेंकने के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था अब गाड़ी घर के ऊपर ही आती है और वे उस गाड़ी में कूड़ा डाल देते हैं जो लोगों के लिए राहत की बात है।क्षेत्र में कूड़ागाड़ी लगाने के लिए डा० प्रभाकर जोशी,मुकुल पन्त,राबिन भण्डारी, अरूण पन्त,महेश बिष्ट, प्रकाश तिवारी,धीरेन्द्र पन्त,दीपांशु पान्डे,पुष्पा तिवारी,दीपक जोशी,शैलेन्द्र तिलारा द्वारा नगरपालिका का आभार व्यक्त किया गया।