अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान जारी रहा।साथ ही साथ सैनेटाइजेशन का कार्य भी हुआ।आज समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम मे प्रातः 6 बजे से कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के नेतृत्व और सफल प्रयास से समिति के पदाधिकारी और सदस्यगणों के साथ साथ मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की शिक्षिकाए भी शामिल रही।जिन्हें दो दलों मे बांटा गया और अलग अलग दल बना कर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया।एक दल समिति के माध्यम से श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव के साथ और दूसरा दल कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के नेतृत्व मे अपनी जिम्मेदारी निभा कर पर्यावरण को बचाने और बेहतर प्रदर्शन करने का सन्देश देकर वृक्षारोपण करने गया।आज भुवन चन्द्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष,कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष,श्रीमती गीता बिष्ट सदस्य, श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव, श्रीमती रंजना भंडारी,उपसचिव नितिशा भंडारी,श्रीमती नीमा नगरकोटी उपाध्यक्ष,श्रीमती उमा पूना शिक्षिका मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा आदि मौजूद रहे और अपना अमूल्य योगदान दिया।पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही मन्दिर आदि स्थानों पर सैनेटाइजेशन किया भी किया गया।गंगनाथ मंदिर परिसर, (नंदा वन) एन टी डी रोड और सरस्वती मंदिर परिसर के आस पास परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया।समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम को संबोधित करने और बेहतर तरीके से कार्य करने पर श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने सभी सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किआ और बेहतर प्रदर्शन करने और बेहतर तरीके से काम करने को लेकर संवेदनशील होते हुए इसे लगातार जारी रखने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का समिति के माध्यम से आभार व्यक्त किए।