अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,ज्योति सतवाल संयोजक,कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के संयुक्त रूप से सफल प्रयास और बेहतर तरीके से कुशल नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया गया।प्रातः काल लगभग 5 बजे से ही समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम योग शिविर लगाया गया और फिर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।साथ ही साथ आज कुष्ठ पुनर्वास केंद्र बल्ढोटी अल्मोड़ा में अति आवश्यक और जरूरी सामग्री (खाने का राशन ) वितरित किया गया है।जिसमें समिति के पदाधिकारी और सदस्य जनों ने अपने निजी स्तर से आर्थिक सहयोग किया।जिसमे मुख्य रुप से श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,ज्योति सतवाल संयोजक,कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष,श्रीमती निराजना पांडे संरक्षक, श्रीमती शोभा नगरकोटी,सदस्य समिति द्वारा( धनराशि दो हजार रू०) प्रति व्यक्ति समिति को जमा किया गया।उक्त सभी के माध्यम से और आर्थिक सहायता,समर्थन मार्गदर्शन से ( 13 परिवारों) को अति आवश्यक और जरूरी सामग्री (राशन जैसे पांच किलोग्राम आटा ,दो किलोग्राम चावल दो किलोग्राम दाल अरहर और मल्का, एक किलोग्राम चीनी) प्रति परिवार को स्वेच्छा से मदद की गई।समिति के माध्यम से आज वृक्षारोपण अभियान और योग शिविर मे भागीदारी की गयी।श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में हम कुछ और विशेष योगदान और जिम्मेदारी को लेकर संवेदनशील होते हुए लोगो को जागरूक करने का भी आयोजन और बेहतर प्रयास करेगे।अधिक से अधिक लोगो की जरूरत और बेहतर प्रयास ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करवाना भी एक लक्ष्य होगा।आज इसकी नितान्त आवश्यकता है।हम जन हित मानव कल्याण और बेहतर माहौल को बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभा सके इसकी जानकारी और विस्तृत जागरूकता अति आवश्यक है।समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों और बेहतर प्रयास को लेकर संवेदनशील होते हुए इसे लगातार जारी रखा जाय यह भी अति आवश्यक है जरूरी है।