अल्मोड़ा-दिनांक 28 जून 2021 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में ब्लॉक लमगड़ा के ग्राम सभा चौमू के समस्त ग्रामीण अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से मिले तथा वर्ष 2003 में घोषित लोधिया चौमू मोटर मार्ग में रोड कटिंग के एलाइनमेंट ठीक ना होने सोलिंग व डामरीकरण का कार्य शुरू न होने के कारण हो रही असुविधा के बारे में बताया।ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक पान सिंह कनवाल ने बताया कि ब्लॉक लमगड़ा के दूरस्थ ग्राम सभा चौमू हेतु लोधिया चौमू मोटर मार्ग की घोषणा वर्ष 2003 में हुयी जिसका वर्ष 2004 से काम शुरू तो हुआ लेकिन 2019 तक सड़क नहीं बन पायी जिसके बाद लगातार विनय किरौला के नेतृत्व में जनता दरबार जाकर शासन प्रशासन पर दबाब बनाया गया जिससे रोड की कटिंग की खानपूर्ति विभाग द्वारा कर दी गयी किंतु अभी तक रोड कटिंग के एलाइनमेंट सोलिंग व डामरीकरण नहीं होने से समस्त ग्रामीणों को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने में बहुत दिक्कतें हो रही है।अतः आज धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में समस्त ग्रामीणों ने मिलकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए पुरजोर मांग की है कि उपरोक्त मोटर मार्ग में शीघ्रता से सोलिंग तथा डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो एवं रोड कटिंग के कारण मिट्टी मलवा इत्यादि जो खड़ी फसल में फेंका गया है उसका मुआवजा भी शीघ्र ग्रामीणों को दिया जाये अन्यथा ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होंगे।अधिशासी अभियंता द्वारा शीघ्रता से कम पूरा करने हेतु आश्वासन दिया।ज्ञापन सौपने वालों म़ें धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मंच के समन्वयक सुन्दर लटवाल,राजेन्द्र लटवाल, सतीश कुमार,देवेन्द्र कुमार,शिव कुमार,प्रकाश चंद्र,रवि सिंह राणा,महेंद्र सिंह राणा,त्रिलोक सिंह,पान सिंह कनवाल,सुन्दर सिंह पवार,दीपक सिंह पवार इत्यादि लोग शामिल रहे।