अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी एवं एसओजी को दिये गये निर्देश पर दिनाॅक 23.06.2021 की रात्रि कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की टीम द्वारा लोधिया बैरियर के पास चैकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर कब्जे से 7.95 ग्राम स्मैक (कीमत- 79000 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद की गयी।मामले में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि दो युवक जो 23 एवं 21 वर्ष के हैं,पूछताछ एवं चैकिंग से कब्जे से स्मैक बरामद हुई। बताया कि रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह नशा अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में था।अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क नजर में गिरफ्तार हो गये, इनके विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों की पहचान अंकित बिरोडिया उम्र-23 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी ढूॅगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा,अंकित उपाध्याय उम्र- 21 वर्ष पुत्र बसन्त बल्लभ निवासी- ढॅूगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा के रूप में हुई है।बरामदगी में 07.95 ग्राम स्मैक
बरामद हुई है।जिसकी कीमत 79,800 रूपये है।गिरफ्तारी टीम में उ०नि० श्याम सिंह बोरा,का० दीपक लुन्ठी,का० भूपेन्द्र वल्दिया शामिल रहे।
