बागेश्वर-आज यूथ कांग्रेस बागेश्वर ने जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में कोरोनावायरस जब अपनी आरंभिक स्थिति में था तो सरकार द्वारा 22 मार्च से लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया था।लॉकडाउन के चलते हजारों लाखों प्रवासी युवा जो देश के विभिन्न राज्य में नौकरी करते थे वह अपने-अपने घरों को वापस आने लगे। उत्तराखंड के अधिकांश युवा दिल्ली, पंजाब,हरियाणा,मुंबई,गोवा आदि जगहों में होटल लाइन में काम करते थे और लॉक डाउन की सबसे ज्यादा मार उस वक्त होटल व्यवसाय पर ही पड़ी थी।लेकिन आज लगभग डेढ़ साल के बाद भी स्थितियां वैसी ही बनी हुई है। उत्तराखंड के गांवों के लाखों लोग तब से घरों में ही हैं।यह लोग अपनी बचत के धन से अपना और अपने परिवार का गुजारा करने पर मजबूर है।किसी किसी के पास तो बचे पैसे भी समाप्त हो चुके हैं।उस वक्त डेढ़ महीना मनरेगा में ₹204 प्रति दिन का रोजगार भी दिया गया था लेकिन वह नाकाफी ही था।उसके बाद मनरेगा द्वारा होने वाले कार्य पर भी विराम लग गया और उसके बाद अब दूसरा लॉकडाउन भी लग चुका है।व्यवसाय धंधे सब लगभग चौपट हो चुके हैं।गांव के निर्धन और निम्न मध्यमवर्गीय लोग इस कमरतोड़ महंगाई में बेरोजगारी,तंगहाली और मुफलिसी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।अब ऐसे में सरकार को इन प्रवासी बेरोजगार युवाओं की सुध लेनी चाहिए जो पिछले साल से अपने घरों में ही पढ़े हुए हैं और बेरोजगार हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने महामहिम से निवेदन किया कि इन लोगों की मानसिक और आर्थिक स्थिति का संज्ञान लेते हुए जिले के सभी बेरोजगार प्रवासियों को रोजगार देने की कृपा करेंगें।ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस बागेश्वर के जिला अध्यक्ष कवि जोशी,युवक कांग्रेस विधानसभा प्रवक्ता चंद्र शेखर पांडे,जिला प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय,बागेश्वर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक,पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण,राजेंद्र टंगड़िया,प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण,गिरीश टंगणिया, सुरेश कुमार,बिशन राम,दिनेश कुमार, नंदन राम,विशाल रावत,सुनील पांडे, प्रियांशु पांडे,जयदीप कुमार,रिजवान खान,राजेंद्र पांडे,प्रकाश वाछमी,कुंदन गोस्वामी,राजेंद्र कुमार कांडपाल,अर्जुन कुमार,जिला उपाध्यक्ष ईश्वर पांडे, रंजीत दास,संजय कुमार,मनोज कुमार,गिरीश कुमार,जगदीश कुमार,चन्दन कुमार,दिनेश कुमार,कुंदन राम,चंदन राम,देव राम, योगेश कुमार,संतोष कुमार,हरीश कुमार,नंदन राम,राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
