अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से समिति की संयोजक ज्योति सतवाल के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में होमगार्ड ऑफिस वाले मार्ग मे सफ़ाई अभियान चलाया गया। सफ़ाई अभियान के साथ साथ आज मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में और उसके आस पास परिसर मे सैनेटाईजेशन किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।ये बताते हुए संयोजक ज्योति सतवाल ने कहा कि हम अपने नागरिक होने के कर्तव्य और जिम्मेदारी को ठीक से समझ और बेहतर प्रयास कर पाए यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।इस आशय से हम विपरीत परिस्थितियों में महामारी से आम आदमी बहुत परेशान और प्रभावित हुआ है वैसे तो यह सभी के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा दौर है।हम बहुत सावधानी बरतें।यह बहुत जरुरी है और सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन और स्वास्थ्य,सुरक्षा संबंधित जानकारी और निर्देशों का विशेष ध्यान रखें और पालन करते हुए आगे बढने का साहस और धैर्य के साथ प्रयास करे।कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक ने बताया कि आगे हम मंदिर परिसर और नौलों के साथ साथ जरूरी स्थानों को चिन्हित कर सफाई अभियान के साथ साथ सैनेटाइजर करने का विशेष ध्यान रखते हुए अपना सामाजिक कर्तव्य नागरिक कर्तव्य निभा रहे हैं।जिसमे समिति के माध्यम से प्राप्त सहयोग और समर्थन, मार्गदर्शन स्वागत योग्य रहा है।
सभी अपने अपने स्तर से अपना अमूल्य योगदान और सहयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम प्रातः काल लगभग 5 बजे से ही समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल होने निकल जाते है।ज्योति सनवाल संयोजक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने बताया है कि हम सब मिलकर आगे भी समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम और योजनाएं पर चर्चा कर जनहित में कार्य करते रहेंगे।अभी हम मुख्य रूप से संचालित और निर्धारित समय पर समिति द्वारा चलाए जा रहे कुछ जरूरी जानकारी और कार्यक्रम मे अपनी जिम्मेदारी निभा पा रहे हैं क्योंकि कोराना महामारी में सावधानी बरततें हुए हम अपने कई कार्यक्रम और योजनाओं पर कार्य नहीं कर पा रहे है।जैसे ही स्थिति बेहतर और आम जनजीवन सामान्य होगा हम सभी सुरक्षा व्यवस्था और गाइडलाईन का पालन करते हुए अपनी अन्य योजनाओं पर कार्य करना करेंगें।अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया और बेहतर परिणाम हेतु लगातार प्रयास करने की बात पर जोर दिया है।