अल्मोड़ा-छात्रनेता एवं यूथ कांंग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल कार्की ने बताया कि आज अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा कराने के संदर्भ में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से वार्ता की।कुलपति द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि कोई भी निर्णय छात्र विरोधी नहीं होगा।अभी जो आदेश आया है वह राज्य स्तर से आया है और उस पर कोई अंतिम मुहर नहीं लगी है।साथ ही साथ उन्होंने छात्रों से निवेदन किया है की पढ़ाई सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं अपनी नॉलेज के लिए करें।परीक्षा होंगी जब कक्षाएं होगी।अन्यथा कोई भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति से निवेदन किया कि पहाड़ के छात्रों की समस्याओं को वे राज्य स्तर पर ले जाएंगे एवं सकारात्मक निर्णय निकालेंगे।कुलपति से वार्ता करने वालों में विपुल कार्की,अमित बिष्ट नितिन रावत,पंकज गुरूरानी,दीपेश कान्डपाल,अंकित पाठक,विशाल नेगी,नितिन मेहरा,कार्तिक कनवाल आदि शामिल रहे।