अल्मोड़ा-विगत कुछ दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण ग्राम सभा खत्याड़ी के बेस अस्पताल अल्मोड़ा से लगे मनोज विहार कॉलोनी में हरि विलास पनेरु का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है तथा उनके मकान से लगे प्रेमा छिमवाल का मकान भी खतरे की जद में आ गया है।मौके पर पहुंची धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की टीम और संयोजक विनय किरौला ने बताया कि विगत दो दिनों से भारी बारिश के कारण कई आवासीय मकान,पैदल संपर्क मार्ग और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।उन्होंने तुरन्त मौके पर पहुंचकर जिला आपदा अधिकारी को आपदा से हुयी क्षति की जानकारी दी तथा शीघ्रता से इस पर कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने जनता से अपील जारी करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले हैं तथा किसी प्रकार की भी आपदा से असुविधा होने पर आपदा कंट्रोल रूम अथवा एसडीआरएफ कंट्रोल रूम में संपर्क करें अथवा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं । जो भी आपदा से संबंधित जानकारी होगी मंच के माध्यम से आपदा कंट्रोल रुम तक पहुंचायी जायेगी।