अल्मोड़ा-कोरोना की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए आज देवाशीष साह व दीपांशु साह के नेतृत्व मे अमन गोस्वामी,निखिलेश पवार, हिमांशु टम्टा,दिव्यांशु टम्टा,अंकित कुमार,मनीष,सूरज कुमार,करन बिष्ट, कमल जोशी,निखिल शाही,नीरज नेगी,अमन बिष्ट,पारस गोस्वामी ने पुलिस लाइन,माल गांव में सैनाटाइजेशन किया और साथ ही इन युवाओं ने मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया तथा लोगो का ऑक्सीजन लेवल मेजरमेंट के साथ थर्मल सेक्निंग भी करी।युवाओं ने बताया की यह सभी सामग्री आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने मुहैया कराई।इस युवा दल ने कहा की आम आदमी पार्टी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक राशन और साथ में मेडिसिन की भी व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की शैल में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, योगेश अधिकारी,संदीप नयाल,भनार क्षेत्र में दिनेश कुमार,विनोद कुमार चिताई में सौरभ पांडे,सरकारी की आली में अरुण तिवारी के नेतृत्व में एवं विभिन्न ग्रामों जैसे मटेला,खूंट,रोन, डाल में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क सैनिटाइजर का वितरण और सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
