अल्मोड़ा-आज सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री व्रत एवं पूजा कार्यक्रम किया गया।आज न्यू कालोनी धारानौला की महिलाओं द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी के आवास में वट सावित्री के अवसर पर पूजा कार्यक्रम किया गया एवं सभी महिलाओं ने व्रत रख कर अपने अपने अमर सुहाग की प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर श्रीमती लता तिवारी ने सभी सुहागिन महिलाओं के लिए इस व्रत की कितनी महत्ता होती है बताते हुए कहा कि किस प्रकार सावित्री यमराज को प्रसन्न कर अपने पति के प्राण वापस मांगे थे।उन्होंने यह भी कहा कि करवा चौथ के व्रत की तरह इस व्रत की भी बहुत महत्ता है।हम सभी सुहागिनों के अमर सुहाग की आज के दिन कामना करते हैं इस अवसर पर रमा लोहानी,चन्द्रा तिवारी, कंचन जोशी,रश्मि पाठक आदि उपस्थित रहे।