बागेश्वर-दिनांक 8 जून तथा 9 जून को भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया ने कपकोट विधान सभा के सरयू वैली के अंतिम गाँव झूनी सहित रीठाबगड़, खार बगड़,दुलुम,बासे,सुमगढ़,सौंग, मुनार,सूपी,झूनी,खलझूनी,गोरा धार सहित सम्पूर्ण घाटी का भ्रमण किया।कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कोरोना केयर किट, जरूरी दवाईयां,मास्क,सेनेटाईजार और जरूरी राशन किट प्रदान किए तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु सम्पूर्ण प्रयास किया।उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे गाँवों में देखने को मिला।जब हमारे गाँव स्वस्थ एवं खुशहाल रहेंगे तभी हमारा समाज एवं देश भी तरक्की कर सकेगा।कोरोना का संकट बड़ा ज़रूर है,लेकिन हम सब का हौसला उससे भी बड़ा है।संकट के इस दौर में हम सभी को आपस में मिलजुल कर जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आना है एवं मिलकर इस वैश्विक महामारी को मात देनी है।उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ये सभी गाँव वर्तमान में कोरोनो मुक्त गाँव है।हमारा संकल्प कोरोना मुक्त गाँव,कोरोना मुक्त भारत है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के घर घर दवाई पहुंचाने के काम को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके अंतर्गत मुफ्त खाद्यान्न की सराहना अंतिम गाँव में सुनने को मिल रही है।साथ ही देश के सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।