बागेश्वर-शुक्रवार को जिला अस्पताल बागेश्वर मे गरुड़ निवासी महिला जिनका प्रसव होना था के लिए बी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी।उत्तराखंड पुलिस के जवान जो इससे पूर्व भी कई लोगो को रक्दान के साथ घर घर जाकर राशन व जरूरी दवाई पीड़ितों तक पहुँचाने वाले महेंद्र सिंह जीना द्वारा रक्तदान किया गया जिससे महिला के लिए रक्त की पूर्ति हुई।