टिहरी-आज टिहरी के धीरेन्द्र राणा ने जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर यूपीसीएल/पिटकुल में अवर अभियन्ता के 104 पदों पर रिजल्ट जारी करने की मांग की।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में श्री राणा ने कहा कि कि यूपीसीएल तथा पिटकुल में अवर अभियन्ता के 252 पदों पर 2016 में स्वीकृति प्रदान की गई थी। नवंबर 2017 में आयोग द्वारा इन पदों पर परीक्षा कराई गई तथा फरवरी 2018 में 252 पदों पर रिजल्ट जारी किया गया किन्तु यह भर्ती विवादो में रहने के कारण निरस्त कर दी गई। इसके पश्चात आयोग द्वारा इन 252 पदों पर 10 जनवरी 2021 में पुनः परीक्षा कराई गई तथा इसका रिजल्ट आयोग द्वारा 26 मई 2021 को 252 पदों में से केवल 148 पदों पर रिजल्ट जारी किया गया।यूपीसीएल तथा पिटकुल में 104 पदों पर रिजल्ट ऊर्जा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया।उन्होंने मांग की है कि यूपीसीएल तथा पिटकुल अवर अभियन्ता के इन 104 पदों पर तत्काल रिजल्ट जारी किया जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी अभ्यर्थियो के भविष्य को ध्यान में रखकर इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की है।