पिथौरागढ़-आज देर सायं यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया।यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए जघन्य अपराध जिसमें युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया और उसके बाद उसकी जीभ काट दी गई व अन्य अंगों में चोट दी गई लेकिन पुलिस और सरकार इस पूरे प्रकरण में आठ दिन तक छुट्टी बनाए बैठे रहे और युवती का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया जो बहुत दुखद है तथा मानवता को शर्मसार करने वाला वाकया है।राम लीला मैदान से लेकर गांधी चौक तक निकाले गये कैंडल मार्च में उस निर्दोष बेटी को न्याय देने की गुहार लगाई गई व कहा गया कि जो भी लोग इस जघन्य अपराध में लिप्त हैं उन्हें तुरंत कानूनी कार्रवाई कर कठोर सजा दी जाए ताकि ऐसे काम करने वाले लोगों के मन में भय का माहौल बने।साथ ही यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश में गुनहगार बेलगाम है तथा आए दिन ऐसी घटनाएं सुनाई देती है लेकिन सरकार मात्र अपनी पीठ थपथपाने तक ही सीमित रह गई है।सरकार धरातल में कोई भी काम नहीं कर रही है लेकिन मौखिक रूप से स्वयं को ऊंचाइयों पर दिखा रही है जो कि इस की नाकामी है।युवा कांग्रेस ने कहा कि जल्द दोषियों को सजा दी जाए व पीड़ित की आत्मा और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर,प्रदेश सचिव करन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट,जिला महासचिव आनंद धामी,शिवम् पंत,पारस सिंह,त्रिभुवन चुफाल,योगेश सौन,सागर कुमार,दिनेश बिष्ट,नवीन ऐरी,कार्तिक खर्कवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।