अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय के नेतृत्व में दुष्कर्म के आरोपी द्वाराहाट से भाजपा विधायक के ऊपर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुषार कांग्रेसजन आज दोपहर 12 बजे स्थानीय चौहानबाटा में एकत्रित हुए तथा प्रदेश सरकार के विरूद्व जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि आज इतना समय बीत जाने के बाद भी ना तो दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक का डी०एन०ए०टेस्ट कराया गया है और ना ही आरोपी विधायक की गिरफ्तारी हो पायी है जो कि साफ स्पष्ट करता है कि प्रदेश सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके आरोपी विधायक को बचाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि यदि आरोपी विधायक की जगह कोई आम आदमी होता तो अभी तक उसे गिरफ्तार कर जेल में पहुंचा दिया गया होता।परन्तु आरोपी विधायक अभी तक खुलेआम घूम रहा है जो कि प्रदर्शित करता है कि प्रदेश सरकार सत्ता की ताकत का प्रयोग करते हुए उक्त मामले को दबाने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार चाहती तो महिला द्वारा विधायक के विरूद्व यौन शोषण की शिकायत करने के बाद ही महिला की मांग पर अविलंब विधायक का डी०एन०ए० टेस्ट कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देती।परन्तु इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी द्वाराहाट विधायक का डी०एन०ए० टेस्ट ना होना एवम् गिरफ्तारी ना होना साफ प्रदर्शित करता है कि प्रदेश सरकार अपनी पार्टी के विधायक को बचाने का कार्य कर रही है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार अविलम्ब दोषी द्वाराहाट विधायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं करती है तथा विधायक का डी एन ए टेस्ट नहीं करवाती है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी।पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल,जिला सचिव दीपा साह,आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शरद साह,ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा,जिला सचिव राबिन भण्डारी,पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक अमर बिष्ट,नगर सचिव फाकिर खान,पूर्व सभाषद मुकेश नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पान्डेय सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।