पिथौरागढ़-दिनांक 25 सितम्बर को पिथौरागढ़ में एन०जी०टी०ओ० की एक बैठक की गई जिसमें एनजीटीओ के अनेक सदस्यों ने आनलाईन के माध्यम से प्रतिभाग किया और कई सदस्यों ने व्यक्तिगत तौर पर बैठक में अपनी सहभागिता दी।बैठक में एनजीटीओ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश अधिकारी द्वारा कुछ सदस्यों को एनजीटी की सदस्यता प्रदान की गई, जिसमें दिनेश कुमार,रविंद्र कुमार, जगदीश और मेहरबान आदि शामिल रहे।बैठक में अधिकारी ने बताया कि दिन प्रतिदिन एनजीटीओ संगठन के सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।अधिकारी ने बैठक में अन्य सदस्यों को एनजीटीओ संगठन के द्वारा किए गए कार्यों और संगठन के द्वारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी चर्चा की।बैठक में अधिकारी ने बताया कि आज के शिक्षक हितों का हनन होने में कहीं न कहीं वह शिक्षक समाज भी जिम्मेदार है जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं।अधिकारी ने बैठक में सभी सदस्यों की एकता पर गर्व महसूस करते हुए संगठन की एकता को दिन प्रतिदिन बढ़ाने के लिए अन्य सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की और शिक्षक समाज से भी सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया,जो कहीं ना कहीं अपने ऊपर हो रहे अन्याय शोषण के खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं।बैठक में उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों के हितों का हनन या किसी न किसी तरह व्यापारी करण होने में वह शिक्षक समाज भी जिम्मेदार है जो कहीं ना कहीं अपने ऊपर हो रहे अन्याय अथवा शोषण के विरुद्ध आवाज नहीं उठाते हैं।बैठक के समापन में अधिकारी ने उन सदस्यों की भी सराहना की जिन्होंने आज बैठक में शामिल होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की और एनजीटीओ संगठन को अपना सहयोग दिया।श्री अधिकारी द्वारा एनजीटीओ पिथौरागढ़ संगठन को और अधिक मजबूत बनाने हेतु अधिक से अधिक से अधिक शिक्षकों द्वारा सदस्यता ग्रहण करने का भी आह्वान किया गया।